मीरजापुर : रोमांटिक हारर फिल्म इश्क के रंग की शूटिंग के लिए राक स्टार फिल्म इवेंट एंड एकेडमी मुंबई की ओर से दस सदस्यी कलाकारों की टीम शनिवार को जिले में पहुंची। शनिवार को डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में पत्रकार वार्ता के दौरान डायरेक्टर सलामत खान ने बताया।
तीन दिनों तक जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थलों पर शूटिंग की जाएगी। फिल्म के मुख्य डायरेक्टर मीरजापुर के सलामत खान और फिल्म पिंक फेम में काम कर चुकी काशिका सिंह मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में 1980 के दशक और 21 वीं सदी के हालात को मिक्स करके दर्शाने की कोशिश की जा रही है।
सलामत ने बताया कि फिल्म में मीरजापुर के संकट मोचन मंदिर के साथ ही वासलीगंज के बाजार के साथ ही डेफोडल्सि पब्लिक स्कूल को भी शामिल किया गया है। इस अवसर पर नेमत खां गुड्डू, डैफोडिल्स के डायरेक्टर अमरदीप और अपराजिता सिंह की दूसरे नंबर की बेटी काशिकी सिंह इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री हरफन, फैजान खान, करिश्मा कौल, राज संधु, ऋतु अरोड़ा, गुफरान खान, शाहबाज खान शमिल हैं।