रिपोर्ट : ब्रिजेश कुमार
मीरजापुर : सिटी ब्लाक क्षेत्र के भोरसर गाँव स्थित रीवा रोड के पास पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय सत्संग मण्डल भोरसर के तत्वधान में नव दिवसीय शिवपुराण महाकथा का आयोजन 3 जून 2018 से प्रारम्भ हो रहा है। जिसके मुख्य यजमान सुभाष तिवारी व उनकी पत्नी पुष्पा तिवारी रहेंगे एवं कथावाचक मनीषशरण जी महराज श्रीधाम अयोध्या रहेंगे। ये जानकारी राष्ट्रीय सत्संग मण्डल के सूचना मंत्री राहुल पाण्डेय ने दी।