मिर्जापुर : पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक शहर प्रका स्वरूप पाण्डेय के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर संजय सिंह के नेतृत्व में 31 जुलाई को चौकी प्रभारी फतहां उ0नि0 हवलदार पाल ने हे0का0प्रो0 यमुना प्रसाद व कां0 शौकत अली की टीम द्वारा सारीपट्टी के पास से चोरी की बैटरी के साथ दो व्यक्ति मोनू गुप्ता पुत्र दिलीप कुमार गुप्ता, निवासी सिविल लाइन फतहां थाना को0शहर व अरविन्द कुमार पुत्र अशोक कुमार, निवासी पक्की सराय, तकियादानुशाह, थाना को0शहर को भा0द0वि0 की धारा 379, 411, 414 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान
अभियुक्त मोनू गुप्ता पुत्र दिलीप कुमार, निवासी सिविल लाइन फतहा ने बताया कि वह अपने साथी अभियुक्त अरविन्द के साथ मिलकर बैटरी 29/30 जुलाई की रात जजेज आवास के सामने सड़क पर खड़ी ई-रिक्शा से चुराये थे। इसके अलावा शहर के विभिन्न जगहों से मोबाइल साईकिल चुराकर आने जाने वाले राहगीरों को बेच देते हैं। 22 जुलाई को राजर्षि नगर कालोनी, ब्रह्मचारी का कुंआ, थाना को0 शहर से सायकिल चोरी किया था, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था।