छत्तीसगढ़ : 23 अगस्त को राजनांदगांव शहर से लगे बगदई गांव में सूखानाला नदी में महिला की क्षत-विक्षत लाश की शिनाख्त हो चुकी है। शव अंबागढ़ चौकी में पदस्थ महिला आरक्षक आरती कुंजाम का है। शव की पहचान कुंजाम के परिजनों ने मंगलवार को शव के लक्षणों के आधार पर की है।
बता दे कि नदी में मिली नग्न लाश का सिर नहीं था और हाथ-पांव भी काटकर लाश के नजदीक ही काले रंग के बैगनुमा पॉलीथिन में फेंका गया था। इससे शव को शिनाख्त करने में काफी परेशानी हो रही थी। महिला आरक्षक आरती कुंजाम के परिजनों ने बताया कि वो अंबागढ़ में अकेले ही रहती थी। बीते 21 अगस्त से वो लापता थी। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। अंबागढ़ चौकी में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 25 अगस्त को दर्ज कराई गई थी। जहां शव मिला है वो स्थान अंबागढ़ चौकी से करीब 37 किलोमीटर दूर है। परिजन शव मिलने की जानकारी मिलने पर शंका बस वहां पहुंचे थे।
महिला आरक्षक के शव के शिनाख्त के बाद बेहद क्रुरता से की गई हत्या के इस मामले में पुलिस के लिए ख़ुलासा एक चुनौती है। हालांकि अंबागढ़़ चौकी के एसडीओपी योगेश साहू के अनुसार शव की शिनाख्त हो चुकी है। अब आरती के मोबाइल का काल डिटेल खंगाला जा रहा है। जल्दी ही आरोपी गिरफ्त में होंगे। साथ ही महिला के शव की पहचान सुनिश्चित करने के लिए पृथक से डीएनए भी कराया जाएगा।